MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Jio Number से Caller Tune हटाने या Deactivate करने की पूरी जानकारी हिंदी में - 2022

Jio Number से Caller Tune हटाने या Deactivate करने की पूरी जानकारी हिंदी में - 2022
Add Comments
Jan 3, 2022
Jio Number से Caller Tune कैसे हटाये - Jio अपने ग्राहकों को Free Caller Tune की सेवा प्रदान करता है , लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब लोग किसी भी Caller Tune का उपयोग नहीं करना चाहते हैं मतलब उसे बदलना या फिर हटाना चाहते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं जो अपने Jio Number से Caller Tune हटाना या Deactivate करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Jio Caller Tune कैसे हटाये तो हमारे साथ इस Article में अंत तक जुड़े रहे। तो चलिए शुरू करते हैं...

Jio Number से Caller Tune कैसे हटाये -
How to Deactivate Caller Tune in Jio 


दोस्तों यहां पर मैं आपको 3 - ऐसे Methods बताने वाला हूं जो काफी आसान हैं। आप इनमें से किसी भी Method का उपयोग करके अपने Jio Number से Caller Tune हटा सकते हो

1. My Jio App से
2. SMS के जरिए
3. IVR से


Method No. 1 - My Jio App से

My Jio App को खोलें।
Menu में जाएं और ' Jio Tunes ' पर Click करें।
' My Subscriptions ' Page पर जाएं और Screen पर नीचे दिए गए ' Deactivate Jio Tune ' पर Click करें।

.  Deactivation Confirmation पेज पर ' Yes ' के विकल्प पर Click करें।

.  आपकी Deactivation Request के सफलतापूर्वक Submit हो जाने के बाद आपको एक Confirmation Pop - Up मिलेगा।




Method No. 2 - SMS के जरिए

अपने मोबाइल में Massage App को खोलें।
Massage Box में ' STOP ' लिखकर 56789 नंबर पर भेज दें।
Deactivation को Confirm करने के लिए आए हुए Massage का जवाब " 1 " लिखकर फिर से उसी नंबर पर भेज दें।
.  इतना करने के बाद आपको एक Confirmation SMS मिलेगा जो आपको बताएगा कि " jio tunes services has been deactivated on your jio number. " । इसका मतलब है कि आपके Jio Number पर Caller Tune की सुविधा हटा दी गई है।



Method No. 3 - IVR से

अपने मोबाइल के Dialler App को खोलें।
अब अपने Jio Number से 155223 डायल करें और Jio Tune Service को Deactivate करने के लिए IVR को Follow करें।
आपकी Deactivation Request सबमिट हो जाने के बाद आपको एक Confirmation SMS मिल जाएगा।


तो इन 3 तरीकों से आप अपने Jio Number पर Caller Tune हटा सकते हो । तीनों ही तरीके काफी आसान है। आप इनमें से किसी भी तरीके का बड़ी ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

Special Words :

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का यह Article ( Jio Number से Caller Tune कैसे हटाये ) काफी पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो Comment में हमें जरूर बताएं।

Right Side में आपको एक Well Icon मिलेगा। उस पर Click करके हमें Subscribe जरूर करें। इस Aticle को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Social Media पर Share करें। हम मिलते हैं आपको फिर से किसी नये और Interesting Article में। तब तक के लिए - " जय हिंद "
Pradeep Kushwah

हेलो दोस्तों ! मैं हूं आपका अपना दोस्त , प्रदीप। जब भी आपको कुछ नया सीखना हो या फिर किसी तरह का मनोरंजन करना हो तो हमें जरूर याद करें। हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं। अपना प्यार बनाए रखें।