MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Samsung को पटखनी देने जल्द आ रहा है Motorola का शानदार 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और चमचमाता कैमरा

Samsung को पटखनी देने जल्द आ रहा है Motorola का शानदार 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और चमचमाता कैमरा
Add Comments
May 19, 2023
Motorola Edge 40 :- मोटोरोला ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है। फिलहाल ये स्मार्टफोन अभी लांच नहीं हुआ है। 23 मई 2023 को इसे भारत में लांच कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले ही यूरोपीय बाजार में पेश कर दिया है। स्मार्टफोन का लुक और शानदार फीचर्स आपको मदहोश कर देंगे। इस स्मार्टफोन को यूरोपीय बाजार में €550 (भारतीय करेंसी में लगभग ₹50,000) की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम है - Motorola Edge 40.

अगर आप साल 2023 में एक ऐसा नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसका कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले लाजवाब हो तो इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, उसे जरूर पढ़ें।

Motorola Edge 40 Price in India


Motorola Edge 40 के बारे में जानकारी

Device Name Motorola Edge 40
RAM & ROM 8GB & 256GB
Display 6.55" FHD+ pOled
Battery 4400mAh
Camera 50MP+13MP & 32MP Selfie
Processor MediaTek Dimensity 8020
Price ------


ये भी पढ़ें :- 108MP कैमरे के साथ Nokia के इस स्मार्टफोन ने मचाया बवाल, OPPO और VIVO के छुड़ाए छक्के, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान



Motorola Edge 40 के शानदार फीचर्स

मोटोरोला ने इस बार इस स्मार्टफोन में ताबड़ तोड़ फीचर्स भर दिए हैं। हर एक फीचर आपको आकर्षित करने के लिए काफी है। चलिए कौन-कौन से खास फीचर आपको इस स्मार्टफोन में मिलेंगे, वो जानते हैं।


Motorola Edge 40 डिस्प्ले

मोटरोला कंपनी मने Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में 6.55 इंच की pOled डिस्प्ले लगाई है जिसमें 144Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट भी शामिल है। इसी के साथ 360Hz का टच सेंपलिंग रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है। डिस्प्ले पर आपको In Display Fingerprint Sensor भी दिया गया है।


Motorola Edge 40 कैमरा

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में कंपनी ने डबल कैमरा दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। साथ में Dual LED Flash भी है। इस स्मार्टफोन के बैक कैमरे से 4K(30fps) के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। अगर बात करें फ्रंट कैमरे की तो 32MP का सेल्फी शूटर भी दिया है जिससे आप 4K (30fps) के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।


Motorola Edge 40 बैटरी

Motorola Edge 40 के बैटरी पावर की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4400mAh की पावरफुल बैटरी लगाई गई है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W फास्ट वायर्ड चार्जर का सपोर्ट और 15W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट अलग से दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 68W के चार्जर की मदद से महज 10 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।


Motorola Edge 40 प्रोसेसर

कंपनी में इस स्मार्टफोन मैं विश्व का पहला चिपसेट MediaTek Dimensity 8020 लगाया है जो कि 14 5g बैंड्स को सपोर्ट करता है। चिपसेट की ताकत के चलते आप तगड़ी गेमिंग इस कलरफुल डिस्प्ले के साथ आसानी से कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है।


Motorola Edge 40 रैम और रोम

कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को अकेले वेरिएंट के साथ लांच करने का फैसला किया है। इस वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया है।




Motorola Edge 40 Price in India

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 23 मई 2023 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। अब ऐसे में यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि मोटोरोला अपने इस Latest Smartphone की कीमत कितनी रखता है ? कंपनी ने इससे पहले वाले स्मार्टफोन (Motorola Edge 30) को ₹27,999 की कीमत पर भारतीय बाजार में लांच किया था।


महत्वपूर्ण लिंक - Motorola Edge 40

➡️ Motorola Edge 40 BUY NOW
➡️ Join WhatsApp Group Click Here
➡️ YouTube Channel Click Here
➡️ Website Click Here
Pradeep Kushwah

हेलो दोस्तों ! मैं हूं आपका अपना दोस्त , प्रदीप। जब भी आपको कुछ नया सीखना हो या फिर किसी तरह का मनोरंजन करना हो तो हमें जरूर याद करें। हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं। अपना प्यार बनाए रखें।