MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

WhatsApp Channel कैसे बनाएं - सबसे आसान तरीका जानें यहां

WhatsApp Channel कैसे बनाएं - सबसे आसान तरीका जानें यहां
Add Comments
Oct 3, 2023
WhatsApp Channel Kaise Banaye - दोस्तो आजकल व्हाट्सएप के बारे में हर कोई जानता है। यह Text, Image या Video भेजने और Video Call जैसी सुविधा के लिए जाना जाता है। 

हाल ही में व्हाट्सएप ने कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है जो Users को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहे हैं। इस फीचर का नाम है -  Whatsapp Channel. जिस तरह आप टेलीग्राम चैनल बनाकर लोगों से कनेक्ट हो पाए थे। ठीक इसी तरह अब आप व्हाट्सएप पर भी यह कर पाएंगे। 

आजकल हर एक प्लेटफार्म Users को अपने प्लेटफार्म से ज्यादा समय तक जोड़े रखने के लिए कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं। व्हाट्सएप ने भी अपने प्लेटफार्म पर कुछ बदलाव किए हैं। व्हाट्सएप फीचर को जोड़ने के बाद अब आप सीधे प्रसिद्ध लोगों से जुड़ सकते हैं। यहां आप अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री या फिर अपनी पसंदीदा क्रिएटर से जुड़ सकते हैं। 

इस फीचर के आ जाने के बाद अब आपको अपने पसंदीदा व्यक्ति के बारे में अपडेट पाने के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। तो अगर आप भी Whatsapp Channel बनाकर इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे Whatsapp Channel Kaise Banaye तो हमारे साथ अंत तक जरूर जुड़े रहें।

Whatsapp Channel Kaise Banaye



WhatsApp Channel Kya Hai

व्हाट्सएप चैनल बनाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि Whatsapp Channel Kya Hai ? तो दोस्तो व्हाट्सएप चैनल फेसबुक पर फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल की तरह ही है। जिस तरह आप टेलीग्राम और फेसबुक पेज पर अपने फॉलोअर्स को सीधा अपडेट दे सकते हैं। ठीक इसी तरह अब आप व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास किसी दूसरे प्लेटफार्म पर Followers हैं तो आप उन्हें व्हाट्सएप चैनल से भी जोड़ सकते हैं।


Short Details About WhatsApp Channel Kaise Banaye

Article Name WhatsApp Channel Kaise Banaye
Published 18 Oct 2010
Virsion 2.23.18.79
Review On Play Store 181 Million
Rating On Play Store 4.3
Official Website whatsapp.com


ये भी पढ़ें :-


WhatsApp Channel Kaise Banaye ?

व्हाट्सऐप चैनल बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन हो। क्योंकि यह फीचर आपको तभी दिखेगा जब आपके फोन में अपडेटेड व्हाट्सएप होगा। उसके बाद नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है।

(1) फोन में व्हाट्सएप खोलने के बाद आपको Updates टैब पर क्लिक करना है।

WhatsApp Channel


(2) Updates टैब में सबसे पहले Status का विकल्प दिखाई देगा और ठीक उसके नीचे ही आपको Channel ऑप्शन भी दिखाई देगा। इस ऑप्शन के ठीक सामने (+) का आइकन दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करें।

WhatsApp new features


(3) क्लिक करने के बाद आपको Find Channels और Create Channel का विकल्प दिखाई देगा। इसमें से Create Channel ऑप्शन पर क्लिक करें।

WhatsApp Channel kya hai


(4) जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपकी स्क्रीन पर कुछ नियम व शर्तें दिखाई देंगी। जिन्हें पढ़ने के बाद आपको Agree & Continue पर क्लिक करना है।

(5) इसके बाद अगले पेज पर आपसे व्हाट्सएप चैनल की डिटेल्स (Channel Name & Discription) मांगी जाएगी।

(6) जिन्हें ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको Profile Photo को भी अपलोड करना है।

WhatsApp Channel Kaise Banate Hain


(7) सभी जानकारी भरने के बाद आपको Create Channel पर क्लिक करना है।

(8) अब आपकी स्क्रीन पर WhatsApp Channel बनकर प्रदर्शित हो जाएगा। इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपना WhatsApp Channel बना सकते हैं।



Whatsapp Channel Info कैसे बदलें

यदि आपने अपना WhatsApp Channel बना लिया है और अब आप उसे बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले WhatsApp Channel मैं सबसे ऊपर दिए गए 3- dots पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको Channel Info का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो बदलने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इनमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। बदलाव कर देने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप अपने व्हाट्सएप चैनल की इन्फो को बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-


Whatsapp Channel लिंक कैसे शेयर करें

  • जब आप अपना व्हाट्सएप चैनल ओपन करेंगे तो आपको सबसे ऊपर चैनल के नाम के साथ-साथ चैनल लिंक का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप कॉपी कर सकते हैं।
  • WhatsApp Channel लिंक कॉपी करने के बाद जहां भी आप लिंक पेस्ट करना चाहते हैं, कर सकते हैं।
  • इस तरह आप अपनी व्हाट्सएप चैनल की लिंक को अपने दूसरे प्लेटफार्म पर साझा करके अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।


Whatsapp Channel से कैसे जुड़ें

  • सबसे पहले आप व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में दी गई Updates के विकल्प पर क्लिक करें।
  • व्हाट्सएप चैनल ओपन करने पर आप Channels के विकल्प के अंतर्गत Find Channels ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सएप चैनल की लिस्ट खुल जाएगी जिन्हें आप निम्नलिखित विकल्पों से फिल्टर कर सकते हैं।
All 
New
Most
Active
Popular

  • इसके अलावा स्क्रीन पर मौजूद सर्च बार की मदद से आप किसी भी विशेष चैनल को ढूंढ व ज्वाइन कर सकते हैं।


WhatsApp Channel Delete कैसे करें 

अगर आप अपना WhatsApp Channel Delete करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • व्हाट्सएप चैनल ओपन करने पर सबसे ऊपर दिए गए 3- dots पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको Channel Info और Share का ऑप्शन दिखाई देगा। इनमें से Channel Info ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके चैनल से जुड़ी डिटेल्स आ जाएगी। आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे आना है। नीचे आपको Delete Channel नाम का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल डिलीट हो जाएगा।


Special Words :-

तो उम्मीद है दोस्तो आज का यह आर्टिकल (WhatsApp Channel कैसे बनाएं - सबसे आसान तरीका जानें यहां) आपको काफी पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो नीचे Comment में हमें जरूर बताएं।

Right Side में Bell icon होगा, उसे दबाकर हमें Subscribe जरूर करें ताकि आगे भी हम ऐसी ही रोचक जानकारी आप तक पहुंचा सकें। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करें। चलिए हम मिलते हैं आपको फिर से किसी नई और मजेदार जानकारी के साथ तब तक के लिए... जय हिंद।
Pradeep Kushwah

हेलो दोस्तों ! मैं हूं आपका अपना दोस्त , प्रदीप। जब भी आपको कुछ नया सीखना हो या फिर किसी तरह का मनोरंजन करना हो तो हमें जरूर याद करें। हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार हैं। अपना प्यार बनाए रखें।